Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'बल्लामार' विधायक का समर्थन करने वाले इंदौरी भाजपा नेताओं पर गिर सकती है गाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'बल्लामार' विधायक का समर्थन करने वाले इंदौरी भाजपा नेताओं पर गिर सकती है गाज

विशेष प्रतिनिधि

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा के 'बल्लामार' विधायक आकाश विजयवर्गीय पर सख्त टिप्पणी के बाद अब इंदौर भाजपा के नेताओं में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में पार्टी आकाश का समर्थन करने वाले नेताओं पर कार्रवाई कर सकती है।

नगर निगम के अफसर की पिटाई के बाद इंदौर जिला भाजपा ने खुलकर आकाश का समर्थन किया था और धरना देने के साथ 'सैल्यूट आकाश' के पोस्टर लगाए गए थे। अब पूरे मामले पर पीएम के गुस्से के बाद पार्टी जिला भाजपा नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है। पिछले दिनों आकाश की जमानत मिलने पर भोपाल जिला कोर्ट परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की तो दूसरी ओर इंदौर में सर्मथकों ने हर्ष फायर कर अपनी खुशी जाहिर की थी।

वहीं आकाश का जेल के बाहर स्वागत करने वाले इंदौर-2 से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला, आकाश से जेल में मुलाकात करने वाले महेंद्र हार्डिया भी अब मीडिया से कन्नी काट रहे हैं। इसके साथ ही इंदौर जिला भाजपा अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा भी पूरे मामले से कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। वहीं आकाश विजयवर्गीय के नंदानगर स्थित आवास पर सन्नाटा छाया हुआ है।

दिग्विजय सिंह ने कसा तंज : इधर पीएम मोदी की नाराजगी के बाद अब कांग्रेस भाजपा पर खुलकर हमलावर है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पूरे मामले पर तंज कसते हुए लिखा कि आकाश और उनका स्वागत करने वालों पर कार्रवाई होती है तो मोदी जी आपको बधाई। यदि नहीं होता तो यही कहेंगे कि आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है और आपकी नीयत साफ नहीं है। मुझे नहीं लगता अमित शाह जी अपने प्रिय मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे। इसके साथ ही गृहमंत्री बाला बच्चन ने भी पूरे मामले को लेकर आकाश विजयवर्गीय और उनके बेटे पर निशाना साधा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तोड़फोड़ के बाद फिर शुरू हुई मंदिर में पूजा, शाह ने मांगी कमिश्नर से जानकारी