लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर यानी बुधवार को लखनऊ पहुंचे। प्रधानमंत्री ने लखनऊ के लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की कांसे की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास किया। साथ ही कई योजनाओं का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा...
अटलजी कहते थे कि जीवन को टुकड़ों में नहीं देखा जा सकता, उसको समग्रता में देखना होगा। यही बात सरकार के लिए भी सत्य है, सुशासन के लिए भी सत्य है। सुशासन भी तब तक संभव नहीं है, जब तक हम समस्याओं को संपूर्णता में, समग्रता में नहीं सोचेंगे।
आज सुशासन दिवस के दिन यूपी का शासन जिस भवन से चलता है। वहां अटलजी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। उनकी ये भव्य प्रतिमा लोक भवन में कार्य करने वाले लोगों को सुशासन की, लोकसेवा की प्रेरणा देगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। अब 70 लाख लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तक गरीबों को जब गंभीर बीमारी होती थी तो वह मृत्यु का इंतजार करना ज्यादा बेहतर समझते थे, क्योंकि पूरे परिवार को कर्ज में नहीं डुबोना चाहते थे, पर आयुष्मान योजना से उन्हें नया जीवन मिला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में करीब 11 लाख लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। पिछले 5 साल में बड़ी संख्या में मेडिकल सीटें बढ़ाई गई हैं और करीब 75 मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि लखनऊ के सांसद ने मेरा स्वागत किया। मैं काशी का सांसद आप सबको धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अटलजी की प्रतिमा लोक भवन में काम करने वाले लोगों को सुशासन की प्रेरणा देती रहेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसद रहते हुए अटलजी ने लखनऊ के विकास के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। आज यहां के सांसद राजनाथ सिंह उनकी विरासत को संभाल और संवार रहे हैं।