Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तिहाड़ जेल में कैदी के यौन शोषण मामले में NHRC ने दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

हमें फॉलो करें तिहाड़ जेल में कैदी के यौन शोषण मामले में NHRC ने दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस
, सोमवार, 2 जनवरी 2023 (19:32 IST)
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में कैदियों द्वारा एक साथी कैदी का यौन उत्पीड़न किए जाने संबंधी खबरों को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार और कारागार महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। 22 वर्षीय एक कैदी का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने को लेकर 30 दिसंबर को मीडिया में आई खबरों पर एनएचआरसी ने स्वत: संज्ञान लिया है। 
 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मामले की जांच के लिए अपनी टीम को मौके पर भेजने का फैसला किया है। मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार तिहाड़ जेल में साथी कैदियों द्वारा 22 वर्षीय एक कैदी का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने को लेकर 30 दिसंबर को मीडिया में आई खबरों पर एनएचआरसी ने स्वत: संज्ञान लिया है। बयान के अनुसार पीड़ित कैदी का इलाज चल रहा है।
 
एनएचआरसी ने कहा कि अगर मीडिया में आई खबर सही है तो यह पीड़ित के जीवन और गरिमा के अधिकार का उल्लंघन है। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और कारागार महानिदेशक को जारी नोटिस के अनुसार आयोग ने 4 सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
 
बयान में कहा गया है कि रिपोर्ट में पीड़ित के स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति, दोषी अधिकारियों और आरोपी कैदियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदम और उठाए जाने वाले कदम के बारे में जानकारी देने को कहा गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kanjhawala Girl Accident : युवती को कार से घसीटने वालों के खिलाफ क्या लिया जा रहा एक्शन? Delhi polices ने बताया