Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Superstar Singer की विजेता बनी 9 साल की प्रीति भट्‍टाचार्य, इनाम में मिले 15 लाख रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Superstar Singer की विजेता बनी 9 साल की प्रीति भट्‍टाचार्य, इनाम में मिले 15 लाख रुपए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (00:30 IST)
मुंबई। सोनी टीवी (Sony TV)पर बेहद लोकप्रिय 'सुपर स्टार सिंगर' (Super Star Singer)  सीजन वन में 9 साल की प्रीति भट्‍टाचार्य (Preeti Bhattacharya) विजेता बनी। रविवार को हुए सुपर स्टार सिंगर के सुपर फिनाले में प्रीति को विजेता घोषित किया गया। उसे ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए चेक भेंट किया गया।
 
प्रीति भट्‍टाचार्य को यह पुरस्कार ख्यात संगीतकार प्यारेलाल और सोनी टीवी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ एन.पी. सिंह ने संयुक्त रूप से दिया।

सुपर स्टार सिंगर के 6 फाइनलिस्ट में से सबसे ज्यादा वोट प्रीति को मिले। पिछले 3 महीनों से चल रहे इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए सिंह ने कहा कि जल्दी ही यह शो दोबारा लाया जाएगा।
 
जैसे ही प्रीति के विजेता होने का ऐलान हुआ, 9 साल की इस बच्ची की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। दर्शकों में मौजूद उसकी मां भी खुशी से झूम उठी जबकि प्रीति के पापा स्टेज पर आ गए और उन्होंने अपनी लाड़ली को बांहों में भर लिया।
webdunia
सोनी टीवी के इस बहुचर्चित कार्यक्रम में सभी बच्चे एक से बढ़कर एक थे। इन 6 फायनिलस्ट गायक गायिकाओं को देशभर से कुल 1 करोड़ वोट मिले लेकिन सबसे ज्यादा वोट प्रीति को मिले, जिसके कारण उसे सीजन वन का विजेता घोषित किया गया।
 
इंडियन आयडल में अपनी पहचान बनाने वाले नितिन इस कार्यक्रम में बतौर केप्टन शामिल हुए थे। उन्हें बेस्ट केप्टन के अवॉर्ड से नवाजा गया। फाइनल का नतीजा घोषित होने के पहले सभी 6 फाइनलिस्टों को 2 लाख रुपए की एज्युकेशन स्कॉलरशिप दी गई। 
webdunia
रविवार को हुए फाइनल की शुरुआत जज जावेद अली ने 'तुम जो मिल गए हो, तो ये लगता है के जहां मिल गया....' के गीत से की। उनके इस गीत पर मौजूद श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। इसके बाद उन्होंने गाया 'ना जा, अभी कहीं न जा, दिल के सिवाय...।

जावेद यहीं नहीं रुके, अगला गीत उन्होंने पेश किया, ओ माइ लव, नजर न लग जाए...और फिर बार बार देखूं, हजार बार देखूं, ये देखने की चीज...डॉली हो डॉली हो... 
webdunia
रविवार को हुए फाइनल के महा-एपिसोड में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की जोड़ी के प्यारेलालजी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। 'सुपर स्टार सिंगर' का आ‍ज आखिरी दिन था और सभी भावुक हो रहे थे।

इस कार्यक्रम की जगह लेगा इंडियन आयडल, जो 12 अक्टूबर से शुरु हो रहा है। इसकी पंच लाइन है, 'एक देश एक आवाज'। इंडियन आयडल में भाग ले रहे कुछ प्रतिभागियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
(सभी तस्वीरें : सोनी टीवी) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान, LoC पर अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया