नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि अब किसी गैर-गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।
प्रियंका ने कहा कि एक गैर-गांधी को पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए, जैसा कि राहुल गांधी द्वारा पद से इस्तीफा देने के बाद कहा गया था। दरअसल, राहुल गांधी ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि किसी गैर-गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) कहा है कि हम में से कोई भी पार्टी का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए और मैं उनकी इस बात से पूरी तरह सहमत हूं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पार्टी को अपना रास्ता भी तलाशना चाहिए। (भाषा)