Priyanka Gandhi's statement on the demand for full statehood for Ladakh : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर इस केंद्रशासित प्रदेश की जनता की आवाज सुननी चाहिए। उन्होंने लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के अनशन का वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किया।
एक तरफ बढ़ता चीनी कब्जा, दूसरी तरफ सरकार की चुप्पी : प्रियंका गांधी ने दावा किया, भाजपा ने लद्दाख की जनता से पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया था लेकिन पूरा नहीं किया। एक तरफ बढ़ता चीनी कब्जा और दूसरी तरफ भाजपा सरकार की चुप्पी, वादाखिलाफी और धोखा। लद्दाख की जनता का विश्वास टूट रहा है।
माइनस 15 डिग्री तापमान में 8 दिन से कर रहे अनशन : उन्होंने कहा, बार-बार प्रदर्शनों के बीच लद्दाख के शिक्षाविद एवं पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक जी दर्जनों लोगों के साथ माइनस 15 डिग्री तापमान में आठ दिन से अनशन कर रहे हैं। आज लद्दाख की जनता पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के तहत सुरक्षा की मांग कर रही है जिसे पूरा करना सरकार का कर्तव्य है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सरकार को हठधर्मिता छोड़कर लद्दाख की जनता की आवाज सुननी चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour