Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रियंका का नरेन्द्र मोदी पर निशाना, देश को अब कौनसे दिन देखना बाकी हैं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रियंका का नरेन्द्र मोदी पर निशाना, देश को अब कौनसे दिन देखना बाकी हैं...
, सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (19:09 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भारतीय स्टेट बैंक की ओर से बचत बैंक खाते की ब्याज दर में कटौती किए जाने को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि भाजपा के लोगों को बताना चाहिए कि अभी देश को कौन-कौन से दिन देखने बाकी हैं।

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, लोगों को उनकी बचत का पैसा निकालने मत दो। लोगों की मेहनत की कमाई पर ब्याज घटा दो। लेकिन गुप्त रूप से चंद अमीरों के 76,000 करोड़ माफ कर दो। प्रियंका ने सवाल किया, भाजपा सरकार के मंत्री और अगुआ महोदय और भी बता दीजिए कि जनता को कौन-कौन से दिन देखने बाकी हैं?

खबरों के मुताबिक दिवाली से पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बचत खाते की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। बचत खाते में एक लाख रुपए तक जमा रखने वालों के लिए बैंक ने ब्याज दर 3.50 फीसदी से घटाकर 3.25 फीसदी कर दी है। नई दरें एक नवंबर से लागू होंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुधर जाओ पाकिस्तान, नहीं तो और अंदर घुसकर मारेंगे : मलिक