Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रियंका का प्रहार, क्यों डर रही है यूपी की योगी सरकार

हमें फॉलो करें प्रियंका का प्रहार, क्यों डर रही है यूपी की योगी सरकार
, सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (13:56 IST)
लखनऊ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद मामले को लेकर शाहजहांपुर से लखनऊ तक की कांग्रेस की प्रस्तावित पदयात्रा पर प्रतिबंध और सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बलात्कार पीड़िता की न्याय की आवाज को दबाना चाहती है।
webdunia
 वाड्रा ने ट्वीट किया कि उप्र में अपराधियों को सरकार का सरंक्षण है कि वो बलात्कार से पीड़ित लड़की को डरा-धमका सकें। भाजपा सरकार शाहजहांपुर की बेटी के लिए न्याय मांगने की आवाज को दबाना चाहती है। पदयात्रा रोकी जा रही है। हमारे कार्यकर्ताओं नेताओं को गिरफ़्तार किया जा रहा है। डर किस बात का है।
 
गौरतलब है कि शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने धारा 144 लगाए जाने का हवाला देते हुए कांग्रेस की प्रस्तावित पदयात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इस सिलसिले में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू और पार्टी प्रवक्ता राजीव त्यागी समेत 100 के करीब नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को उनके आवास से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेंद्र मोदी ने कहा- दुनिया को भारत से बहुत उम्मीदें हैं...