Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रुपए की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूटे, प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए : प्रियंका गांधी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Priyanka Gandhi Vadra

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 11 जनवरी 2025 (17:16 IST)
Priyanka Gandhi Vadra News : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में गिरावट को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि रुपए की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की जनता को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार एक डॉलर की कीमत 86.4 रुपए हो गई है। उन्होंने कहा, डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में जब एक डॉलर की कीमत 58-59 रुपए थी, तब नरेन्द्र मोदी जी रुपए की कीमत को सरकार की आबरू से जोड़ते थे। कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया, आज वह खुद प्रधानमंत्री हैं और रुपए की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं।
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान दिए गए एक बयान का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। इतिहास में पहली बार एक डॉलर की कीमत 86.4 रुपए हो गई है। 
उन्होंने कहा, डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में जब एक डॉलर की कीमत 58-59 रुपए थी, तब नरेन्द्र मोदी जी रुपए की कीमत को सरकार की आबरू से जोड़ते थे। वह कहते थे, मुझे सब मालूम है। किसी देश की करेंसी ऐसे गिर नहीं सकती...। कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया, आज वह खुद प्रधानमंत्री हैं और रुपए की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। उन्हें देश की जनता को जवाब देना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kannauj News : कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत ढही, 18 मजदूर घायल