Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुशखबर, रेलवे ने घटाया ट्रेन 18 का किराया, जानिए कितना सस्ता होगा सफर

हमें फॉलो करें खुशखबर, रेलवे ने घटाया ट्रेन 18 का किराया, जानिए कितना सस्ता होगा सफर
नई दिल्ली , मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019 (19:21 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने मंगलवार को वंदे मातरम एक्सप्रेस या ट्रेन 18 के प्रस्तावित किराये को घटाने की घोषणा की। 
 
किराये को तर्कसंगत बनाते हुए रेलवे ने दिल्ली-वाराणसी सफर के लिए वातानुकूलित कुर्सीयान का किराया 1850 रुपए की जगह 1760 रुपए, जबकि एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3520 रुपए की जगह 3310 रुपए करने की घोषणा की है। 
 
रेलवे के एक आदेश में कहा गया है कि वापसी की यात्रा में कुर्सी यान के टिकट का किराया 1700 रुपए होगा और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3,260 रुपए पड़ेगा। दोनों किराये में कैटरिंग का शुल्क भी शामिल है। 
 
अभी चेयर कार का किराया उतनी ही दूरी तय करने वाली शताब्दी ट्रेनों के किराये से 1.4 गुणा अधिक है और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया प्रीमियम ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के किराये से 1.3 गुणा अधिक है। 
 
सेमी हाई स्पीड ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 फरवरी को रवाना करने का कार्यक्रम है। ट्रेन में टिकटों की दो श्रेणी है। एक एक्जीक्यूटिक श्रेणी और दूसरी चेयर कार। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिलायंस ने खोली राहुल गांधी के 'ईमेल' की पोल, कहा- हकीकत तो कुछ और ही है...