Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

ऑक्सफोर्ड में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हंगामा, इस तरह दिया तीखे सवालों का जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें mamata banerjee

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (08:46 IST)
Mamata Banerjee news in hindi : पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ममता के भाषण के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने ममता से तीखे सवाल पूछे हालांकि उन्होंने इन सवालों के जवाब भी दिए। 
 
ममता जब ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में बंगाल की 'स्वास्थ्य साथी' और 'कन्याश्री' योजनाओं का जिक्र कर रही थीं तभी कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तख्तियां लेकर आरजी कर कॉलेज और घोटालों से जुड़े मामले उठाए। इस पर ममता ने उन्हें भारत जाकर अपना संगठन मजबूत करने की सलाह दी। 
 
जब प्रदर्शनकारियों ने आरजी कर का मुद्दा उठाया तो मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि थोड़ा जोर से बोलिए, मैं आपकी बात नहीं सुन पा रही हूं। मैं आपकी हर बात सुनूंगी। क्या आपको पता है कि यह मामला लंबित है?
 
कार्यक्रम के दौरान जब एक व्यक्ति ने टाटा के नैनो प्रोजेक्ट के बंगाल से बाहर जाने पर सवाल किया, तो ममता ने कहा कि टाटा और कॉग्निजेंट अभी भी बंगाल में काम कर रहे हैं। उन्होंने सवाल करने वाले व्यक्ति को मिठाई देने की बात कहते हुए माहौल को हल्का करने की कोशिश की।
 
ममता बनर्जी ने कहा कि मरने से पहले मैं देश को एकजुट देखना चाहती हूं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि यहां राजनीति मत करो, यह राजनीति का मंच नहीं है। मेरे राज्य में जाओ और मेरे साथ राजनीति करो।
 
ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर कॉलेज प्रशासन ने ममता बनर्जी से माफी मांगी। हालांकि, ममता ने मंच से सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने मुझे अपमानित किया, इसके लिए धन्यवाद।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर, 3 पुलिसकर्मी शहीद