Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NRC मुद्दे पर संसद में हंगामा, सड़क पर प्रदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें NRC मुद्दे पर संसद में हंगामा, सड़क पर प्रदर्शन
नई दिल्ली , मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (11:56 IST)
नई दिल्ली। असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर मंगलवार को जहां संसद के दोनों ही सदनों में हंगामा जारी है, वहीं विभिन्न दलों के नेताओं ने संसद के बाहर भी प्रदर्शन किया।
 
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन, रामगोपाल यादव समेत तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। 
 
प्रदर्शनकारी अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। जिन पर लिखा था कि बांटने और राज करने की नीति को बंद करना चाहिए, अपने ही देश में भारतीय शरणार्थी क्यों बनें। 

एनआरसी बड़ा मुद्दा नहीं : एनआरसी के मुद्दे पर त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बिप्लब देब ने एनआरसी असम में कोई बड़ा मुद्दा नहीं। मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोबाल इससे निपटने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग डर पैदा करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रह हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CCTV कैमरे पर भाजपा और कांग्रेस के विरोध पर बोले केजरीवाल, बांटते हैं दारू और पैसा...