Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने कुश्ती महासंघ के चुनाव पर लगाई रोक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Wrestler federation of India
, शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (18:32 IST)
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 12 अगस्त को निर्धारित भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनावों पर शुक्रवार को रोक लगा दी।गौरतलब है कि भारतीय ओलंपिक महासंघ (IOA) की देखरेख में चल रहे डब्ल्यूएफआई के चुनाव जून 2023 में होने थे, लेकिन पहलवानों के प्रदर्शन और कानूनी याचिकाओं के कारण चुनाव कई बार टल चुके हैं।

डब्ल्यूएफआई के शासी निकाय के 15 पदों के लिये 30 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान अनिता श्योराण के बीच अध्यक्ष पद के लिये मुकाबला होना है।

बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप लगने के बाद डब्ल्यूएफआई को पहले जनवरी में और फिर मई में निलंबित कर दिया गया था। डब्ल्यूएफआई के दैनिक मामलों का प्रबंधन वर्तमान में आईओए द्वारा गठित भूपेंदर सिंह बाजवा की अध्यक्षता वाली तदर्थ समिति कर रही है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में गैस रिसाव से 24 छात्र बीमार, अस्पताल में कराया भर्ती