Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Attorney General of India : वरिष्ठ वकील आर वेंकटरमणि होंगे भारत के अगले अटॉर्नी जनरल, केके वेणुगोपाल की लेंगे जगह

हमें फॉलो करें Attorney General of India :  वरिष्ठ वकील आर वेंकटरमणि होंगे भारत के अगले अटॉर्नी जनरल, केके वेणुगोपाल की लेंगे जगह
, गुरुवार, 29 सितम्बर 2022 (00:08 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता आर. वेंकटरमणी को बुधवार को 3 साल की अवधि के लिए देश का नया अटॉर्नी जनरल (Attorney General of India) नियुक्त किया गया। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।
 
वे केके वेणुगोपाल का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। 91 वर्षीय वेणुगोपाल को जुलाई 2017 में इस पद पर नियुक्त किया गया था। उन्हें 29 जून को 3 महीने के लिए देश के शीर्ष कानून अधिकारी के रूप में पुन: नियुक्त किया गया था। णुगोपाल ने अपनी बढ़ती उम्र की वजह से संवैधानिक पद पर बने रहने के प्रति अनिच्छा जाहिर की थी।
 
एक अन्य वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कुछ दिन पहले अटॉर्नी जनरल बनने की पेशकश को ठुकरा दिया था। रोहतगी पहली नरेंद्र मोदी सरकार में जून 2014 से जून 2017 के बीच अटॉर्नी जनरल रहे थे। वेणुगोपाल ने रोहतगी की जगह ली थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंकिता भंडारी के परिजनों पर की अभद्र टिप्‍पणी, RSS नेता पर मुकदमा दर्ज