नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भले ही मुस्कुरा रहे हैं, लेकिन वे घबराए हुए हैं।
राहुल ने कहा कि पीएम ने ढाई लाख करोड़ रुपए उद्योगपतियों के माफ कर दिए। उन्होंने कहा कि देश जान गया कि मोदी चौकीदार नहीं भागीदार हैं। पीएम ने कारोबारियों को करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाया है।
राफेल डील का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा कि सरकार ने फ्रांस से समझौते की बात कहकर राफेल की कीमत नहीं बताई थी, लेकिन मैंने वहां के राष्ट्रपति से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई समझौता हुआ ही नहीं। राहुल ने कहा कि जादू से हवाई जहाज का दाम 1600 करोड़ रुपए हो गया।