Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी का करारा हमला, पीएम मोदी को देश के भले बुरे की कोई चिंता नहीं

हमें फॉलो करें राहुल गांधी का करारा हमला, पीएम मोदी को देश के भले बुरे की कोई चिंता नहीं
नई दिल्ली , रविवार, 6 जनवरी 2019 (13:49 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को नहीं शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रविवार को फिर हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्हें देश के भले-बुरे की कोई चिंता नहीं है।
 
 
गांधी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर लिखा कि एचएएल के पास वेतन तक देने के पैसे नहीं हैं, इससे किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए। राफेल तो दे ही दिया था, अब काम पूरा करने के लिए सूट-बूट वाले दोस्त को लोगों की जरूरत है, जो एचएएल के पास है, बिना एचएएल को कमजोर किए ये वाला काम तो हो नहीं सकता?
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि 'चौकीदार' बस अपनी दोस्ती निभा रहा है, देश के भले-बुरे से उसे क्या मतलब? दोस्ती बनी रहे बस!

इस बीच कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का झूठ सामने आ गया है। रक्षामंत्री ने दावा किया है कि एचएएल को 1 लाख करोड़ रुपए के ठेके दिए गए हैं।
 
सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि एचएएल का कहना है कि एक भी पैसा नहीं आया है। एक भी पैसे के अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि एचएएल को पहली बार वेतन देने के लिए 1,000 करोड़ रुपए का ऋण लेना पड़ा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुलदीप का पंजा, ऑस्ट्रेलिया का 31 वर्षों में घर में पहला फॉलोऑन