Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी ने फिर दी प्रधानमंत्री मोदी को सीधी बहस की चुनौती, सीतारमण को बताया झूठा

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल गांधी ने फिर दी प्रधानमंत्री मोदी को सीधी बहस की चुनौती, सीतारमण को बताया झूठा
, सोमवार, 7 जनवरी 2019 (16:42 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को मिले अनुबंध के संदर्भ में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राफेल मामले पर 15 मिनट की सीधी बहस की चुनौती देते हुए दावा किया कि मोदी लोकसभा में आने से डर रहे हैं।
 
 
उन्होंने सरकार पर एचएएल को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए यह सवाल फिर दोहराया कि क्या रक्षा मंत्रालय एवं वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने विमान सौदे में प्रधानमंत्री के दखल पर आपत्ति जताई थी? गांधी ने संसद भवन परिसर में कहा कि रक्षामंत्री ने 2.30 घंटे का भाषण दिया। संसद में कहा था कि 1 लाख करोड़ रुपए का अनुबंध एचएएल को मिला है। हमने उनकी बात को चुनौती दी। सोमवार को उन्होंने कहा कि एचएएल को 26,570 करोड़ रुपए का अनुबंध मिला है। इसका मतलब साफ है कि निर्मला सीतारमणजी ने सदन में झूठ बोला है।
 
उन्होंने कहा कि मेरा फिर से सवाल है कि जब नरेन्द्र मोदी ने राफेल विमान खरीद के लिए नया सौदा किया था तो क्या रक्षा मंत्रालय एवं वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के दखल पर आपत्ति जताई थी या नहीं? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम सीतारमणजी और मोदीजी से पूछना चाहते हैं कि जब आपने 126 विमानों की खरीद वाला सौदा बदला तो वायुसेना एवं रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने आपके दखल पर आपत्ति जताई थी? हां या ना?
 
गांधी ने कहा कि अभी तक दसाल्ट ने एक भी विमान की आपूर्ति नहीं की है, लेकिन सरकार ने उसे 20 हजार करोड़ रुपए दिए। एचएएल ने विमान व हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति कर दी है, लेकिन उसके 15,700 करोड़ रुपए के बकाए की आपूर्ति नहीं जा रही है।
 
गांधी ने कहा कि सीतारमणजी को मोदीजी का प्रवक्ता कहना चाहिए। उन्होंने 2.30 घंटे के भाषण में यह नहीं बताया कि अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए क्यों दिए गए? उन्होंने कहा कि देश के चौकीदार डरे हुए हैं। वे लोकसभा में आने से डरे हुए हैं। मोदी के साथ मेरी 15 मिनट की बहस कराइए। पूरे देश को पता चल जाएगा कि क्या हुआ है? वे नहीं आएंगे, क्योंकि चौकीदार ने ही चोरी कराई है।
 
गौरतलब है कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 2014 से 2018 के दौरान 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं और 73 हजार करोड़ रुपए रुपए के अनुबंध पाइपलाइन में हैं इसलिए लोकसभा में दिए उनके वक्तव्य पर संदेह खड़े करना गलत और गुमराह करने वाली बात है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट सीरीज जीतने पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी टीम इंडिया को बधाई