Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी ने सरकार से पूछा सवाल, जेन स्ट्रीट के मामले में सेबी लंबे समय तक चुप क्यों रही

Advertiesment
हमें फॉलो करें rahul gandhi in haryana

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 7 जुलाई 2025 (15:40 IST)
Jane Street case: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट (American trading company Jane Street) से जुड़े मामले को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने आम निवेशकों को बर्बादी के कगार पर धकेल दिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह सवाल भी किया कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) सेबी इतने समय तक चुप क्यों रही और क्या सरकार किसी के इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी?
 
जेन स्ट्रीट को प्रतिभूति बाजारों से प्रतिबंधित कर दिया गया : बाजार नियामक सेबी ने बीते 4 जुलाई को अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट को प्रतिभूति बाजारों से प्रतिबंधित कर दिया और कंपनी को 4,843 करोड़ रुपए के अवैध लाभ को वापस करने का निर्देश दिया। कंपनी पर सूचकांक विकल्पों में भारी मुनाफा कमाने के लिए समाप्ति के दिनों में सूचकांक स्तर में कथित रूप से हेरफेर करने का आरोप है।ALSO READ: गोपाल खेमका मर्डर केस : राहुल गांधी बोले, नीतीश और भाजपा ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बनाया
 
राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि मैंने 2024 में साफ कहा था कि वायदा एवं विकल्प (एफ एंड ओ) बाजार बड़े खिलाड़ियों का खेल बन चुका है, और छोटे निवेशकों की जेब लगातार कट रही है। अब सेबी खुद मान रहा है कि जेन स्ट्रीट ने हजारों करोड़ रुपए की हेरफेर की।ALSO READ: राहुल गांधी का दावा, महाराष्‍ट्र में 3 माह में 767 किसानों ने की आत्महत्या

उन्होंने सवाल किया कि सेबी इतने समय तक चुप क्यों रही, क्या मोदी सरकार किसी के इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी और कितने बड़े शार्क अब भी खुदरा निवेशकों को शॉर्ट (कमजोर) कर रहे हैं? कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि हर मामले में साफ दिख रहा है कि मोदी सरकार अमीरों को और अमीर बना रही है और उसने आम निवेशकों को बर्बादी के कगार पर धकेल दिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेकाबू हो गए हैं एलन मस्क, ट्रंप ने कहा- नई पार्टी बनाना मूर्खता