Jane Street case: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट (American trading company Jane Street) से जुड़े मामले को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने आम निवेशकों को बर्बादी के कगार पर धकेल दिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह सवाल भी किया कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) सेबी इतने समय तक चुप क्यों रही और क्या सरकार किसी के इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी?
जेन स्ट्रीट को प्रतिभूति बाजारों से प्रतिबंधित कर दिया गया : बाजार नियामक सेबी ने बीते 4 जुलाई को अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट को प्रतिभूति बाजारों से प्रतिबंधित कर दिया और कंपनी को 4,843 करोड़ रुपए के अवैध लाभ को वापस करने का निर्देश दिया। कंपनी पर सूचकांक विकल्पों में भारी मुनाफा कमाने के लिए समाप्ति के दिनों में सूचकांक स्तर में कथित रूप से हेरफेर करने का आरोप है।
ALSO READ: गोपाल खेमका मर्डर केस : राहुल गांधी बोले, नीतीश और भाजपा ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बनाया
उन्होंने सवाल किया कि सेबी इतने समय तक चुप क्यों रही, क्या मोदी सरकार किसी के इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी और कितने बड़े शार्क अब भी खुदरा निवेशकों को शॉर्ट (कमजोर) कर रहे हैं? कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि हर मामले में साफ दिख रहा है कि मोदी सरकार अमीरों को और अमीर बना रही है और उसने आम निवेशकों को बर्बादी के कगार पर धकेल दिया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta