Rahul Gandhi news in hindi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि वह राजा नहीं हैं और राजा बनना भी नहीं चाहते हैं। कांग्रेस नेता ने पार्टी के विधि विभाग द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान यह टिप्पणी की।
राहुल गांधी जब कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए खड़े हुए तो वहां मौजूद लोग 'देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो' के नारे लगाने लगे। इस पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें टोका और कहा कि मैं राजा नहीं हूं और मैं राजा बनना भी नहीं चाहता। मैं राजा की परिकल्पना के भी खिलाफ हूं।
चुनाव प्रणाली पर 2014 से ही संदेश : उन्होंने कहा कि 2014 से ही मुझे चुनाव प्रणाली पर संदेह रहा है। इतनी बड़ी जीत हासिल करना आश्चर्यजनक है। महाराष्ट्र में जो हुआ, उसने मुझे इस मुद्दे को गंभीरता से लेने पर मजबूर कर दिया। मैं बिना सबूत के कुछ नहीं कह सकता था, लेकिन अब मैं बिना किसी संदेह के कहता हूं कि हमारे पास सबूत हैं।
राहुल ने कहा कि हम पूरे देश को दिखा देंगे कि चुनाव आयोग जैसी संस्था ठीक से काम नहीं करती। इसमें समझौता किया गया है। हमें सबूत ढूंढने में 6 महीने लग गए। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चुनाव आयोग जो दस्तावेज उपलब्ध कराता है, उन्हें स्कैन या कॉपी नहीं किया जा सकता। चुनाव आयोग मतदाता सूची पर स्कैन और कॉपी प्रोटेक्शन क्यों लागू करता है?
सिंघवी पर क्या कहा : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक राजनेता होने के नाते, हमारा एक बड़ा काम दूसरे राजनेताओं से मिलना होता है। जब आप किसी राजनेता से मिलते हैं, जैसा कि आप में से कई लोगों ने किया होगा, तो वह बहुत समय मामूली मुद्दों पर बात करने में बिताता है, और अंततः, वह उस मुद्दे पर आता है जब वह जाने के लिए तैयार होता है। दूसरी तरफ डॉ. सिंघवी जी हैं। वह तुरंत मुद्दे पर आ जाते हैं। 30 सेकंड में, वह मुझे संक्षेप में बता देते हैं।
edited by : Nrapendra Gupta