Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल बोले, 'सीएम मोदी' ने कहा था दलितों को सफाई करने में आनंद मिलता है

हमें फॉलो करें राहुल बोले, 'सीएम मोदी' ने कहा था दलितों को सफाई करने में आनंद मिलता है
नई दिल्ली , गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (17:47 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुरुवार को बड़ा हमला करते हु्ए उन्होंने दलित विरोधी करार दिया।
 
जंतर-मंतर पर एसएसटी बिल के खिलाफ चल रहे दलितों के प्रदर्शन में राहुल ने कहा कि अगर मोदी के दिल में दलितों के लिए जगह होती तो दलितों के लिए योजनाएं अलग होती। राहुल ने कहा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने एक किताब में लिखा था कि दलितों को सफाई करने में आनंद मिलता है।

अमित शाह ने ट्वीट किया, 'राहुलजी, जब आपको आंखें मिचकाने और संसद के कामकाज में बाधा डालने से फुर्सत मिल जाए तो कुछ वक्त तथ्यों को खोजने में लगाइए। एनडीए सरकार ने एससी/एसटी एक्ट में मजबूत संशोधनों को कैबिनेट और संसद के जरिए सुनिश्चित कराया है। फिर आप किस बात पर प्रदर्शन कर रहे हैं? अच्छा होता कि कांग्रेस अध्यक्ष इस बारे में बताते कि उनकी पार्टी ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर, बाबू जगजीवन राम और सीताराम केसरी के साथ कैसा बर्ताव किया? कांग्रेस का तरीका दलितों को नीचा दिखाने का रहा है। कांग्रेस ने वर्षों तक दलितों की आकांक्षाओं का अपमान किया है।'

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कमजोर हुए अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण कानून को फिर से मूल स्वरूप में लाने संबंधी संशोधन विधेयक पर गुरुवार को ही संसद की मुहर लगी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SC/ST बिल पर संसद की मुहर, जल्द सुनवाई के लिए बनेंगी स्पेशल कोर्ट