नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करेंगे। इससे कुछ ही देर पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए किसानों और रोजगार की बात करने की चुनौती दी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से कहा, हिम्मत है तो करो किसान की बात, रोजगार की बात।
शनिवार को भी राहुल ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि क्या कोई ऐसी जगह है जहां रोजमर्रा की जरूरत का सामान मिलता हो और वहां जाकर आपको ऐसा ना लगे कि सरकार आपको लूट रही है?
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी शनिवार को सरकार पर हमला बोला और कहा कि मंदी वाले साल में 3.9 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद प्रदर्शनकारी किसानों के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है जैसे वे देश के दुश्मन हों।