Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल ने प्रधानमंत्री को जासूसी कराने वाला 'बिग बॉस' कहा...

हमें फॉलो करें राहुल ने प्रधानमंत्री को जासूसी कराने वाला 'बिग बॉस' कहा...
, सोमवार, 26 मार्च 2018 (19:54 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस और भाजपा के बीच डाटा साझा करने के मुद्दे पर वाकयुद्ध जारी रहने के बीच राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'बिग बॉस' करार दिया, जो भारतीयों पर जासूसी करवाना चाहते हैं जबकि सत्तारूढ़ पार्टी ने विपक्षी दल पर चोरी का आरोप लगाया।


प्रधानमंत्री के आधिकारिक एप से उपयोगकर्ताओं की सहमति के बिना डाटा साझा करने के आरोप सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा कि नमो एप ने गोपनीय रूप से ऑडियो-वीडियो संपर्क किया तथा जीपीएस के जरिए पता-ठिकाना तक जान लिया।

उन्होंने कहा कि मोदी का नमो एप गोपनीय रूप से ऑडियो, वीडियो तथा आपके मित्रों एवं परिवार के संपर्क रिकॉर्ड कर रहा है तथा जीपीएस के जरिए आपके पते-ठिकाने को जान रहा है। वह बिग बॉस है, जो भारतीयों की जासूसी करना चाहता है।

राहुल ने डिलीट (हटाओ) नमो एप हैशटैग के साथ किए ट्वीट में कहा कि अब वे हमारे बच्चों के बारे में डाटा चाहते हैं। 13 लाख एनसीसी कैडेटों को एप डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मोदी लाखों भारतीयों के डाटा के साथ प्रधानमंत्री पद का दुरुपयोग सरकार द्वारा प्रोत्साहित नमो एप के जरिए अपना व्यक्तिगत डाटाबेस बनाने के लिए कर रहे हैं।

राहुल ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री भारत के साथ प्रौद्योगिकी के जरिए संवाद करना चाहते हैं तो कोई समस्या नहीं है किंतु क्या इसके लिए आधिकारिक पीएमओ एप का इस्तेमाल किया जाएगा? डाटा का संबंध भारत से है, मोदी से नहीं।

बहरहाल, भाजपा ने आरोपों को खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रमुख झूठ बोल रहे हैं। राहुल पर हमला बोलते हुए भाजपा की आईटी शाखा के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एप के डाटा को उनके सिंगापुर के मित्रों के साथ साझा किया जाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोबाइल इंटरनेट स्पीड में भारत का 109वां स्थान