Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी को पटना हाई कोर्ट से मिली राहत, 'मोदी उपनाम' मामले में सुनवाई पर लगाई रोक

हमें फॉलो करें राहुल गांधी को पटना हाई कोर्ट से मिली राहत, 'मोदी उपनाम' मामले में सुनवाई पर लगाई रोक
, सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (22:13 IST)
  • राहुल गांधी को पटना हाई कोर्ट से राहत मिली
  • 'मोदी उपनाम' मामले में सुनवाई पर लगाई रोक
  • गुजरात की एक अदालत ठहरा चुकी है दोषी
Modi Surname Case: पटना। पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) ने 'मोदी उपनाम' के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ यहां की एक अदालत में चल रही मुकदमे की सुनवाई पर सोमवार को रोक लगा दी। उच्च न्यायालय ने 15 मई तक मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगा दी है।
 
न्यायमूर्ति संदीप कुमार ने गांधी की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्यवाही पर रोक लगा दी जिसमें कहा गया है कि चूंकि उन्हें पहले ही गुजरात की एक अदालत द्वारा इसी तरह के मामले में दोषी ठहराया जा चुका है, इसलिए उन पर उसी अपराध के लिए फिर से मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है।
 
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के वकील एसडी संजय ने बताया कि उच्च न्यायालय ने 15 मई तक मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगा दी है। उसी तारीख पर हम याचिका पर अपना जवाब दाखिल करेंगे।
 
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी के भाषण देने के कुछ दिनों बाद सुशील मोदी ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। यहां की सांसदों/विधायकों के खिलाफ मामले की सुनवाई के लिये गठित विशेष अदालत ने हाल के एक आदेश में गांधी को याचिका के संबंध में 25 अप्रैल को उसके समक्ष पेश होने को कहा था।
 
गौरतलब है गांधी को 'मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया था और 2 साल कैद की सजा सुनाई थी जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रजभूषण शरण सिंह पर FIR की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची पहलवानों और महासंघ अध्यक्ष की 'कुश्ती'