Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्विटर ने हटाए ब्लू टिक, सीएम योगी से लेकर राहुल गांधी तक इन दिग्गजों अकाउंट से हुए गायब

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्विटर ने हटाए ब्लू टिक, सीएम योगी से लेकर राहुल गांधी तक इन दिग्गजों अकाउंट से हुए गायब
, शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 (07:55 IST)
Twitter Blue Tick : माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने उन लोगों के आधिकारिक अकाउंट से ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिए हैं, जिन्होंने कंपनी का ब्लू प्लान नहीं लिया है। इन लोगों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे दिग्गज शामिल है।
 
ट्विटर ने कई राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों और उपमुख्‍यमंत्रियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेट सितारों के अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया। यहां तक कि पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया।
 
नेताओं, फिल्मी सितारों, क्रिकेट स्टार्स और अन्य दिग्गजों के अकाउंट से ब्लू टिक हटते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। पैसों मिलते ही ट्विटर इन लोगों के अकाउंट को ब्लू टिक लगाकर फिर वैरिफाय कर देगा। 
 
उल्लेखनीय है कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था। उन्होंने 20 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाने का ऐलान किया था, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए मंथली चार्ज देना पड़ेगा।
 
ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल वर्जन के लिए हर महीने 900 रुपए और वेब वर्जन के लिए 650 रुपए की कीमत तय की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया में सबसे अधिक भारत की आबादी आपदा या अवसर?