दरअसल, मंगलवार को भोजनावकाश के बाद उत्तर प्रदेश के सांसदों ने शपथ ली। शाम को लगभग सवा 4 बजे जैसे ही पीठासीन अधिकारी फग्गन सिंह कुलस्ते ने राहुल गांधी का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा तो कांग्रेसी और समाजवादी पार्टी सांसद उनके पक्ष में नारे लगाने लगे। रायबरेली के सांसद राहुल गांधी भारतीय संविधान की लाल रंग प्रति लेकर शपथ लेने पहुंचे।फ़र्क साफ़ है#ParliamentSession #Emergency #RahulGandhi #IndiraGandhi pic.twitter.com/I8dgJjx9LN
— विनीता जैन (@Vinita_Jain7) June 25, 2024
क्या भूल गए थे राहुल : जहां एक तरफ लोग राहुल की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसे राहुल की भूल बता रहे हैं। दरअसल, कुछ लोगों का दावा है कि शपथ लेने के बाद राहुल गांधी स्पीकर से बिना मिले, सीधे साइन करने के लिए चले गए। हालांकि वो ज्यादा आगे जा पाते उसके पहले कांग्रेस के अन्य सांसदों ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि वह स्पीकर से मिले ही नहीं हैं। इसके बाद राहुल गांधी वापस स्पीकर के पास गए और उनका अभिवादन किया। जो भी राहुल गांधी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। उनकी विनम्रता को लेकर लोग मिसालें दे रहे हैं।आखिर यूं ही नहीं कोई जननायक बन जाता है
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) June 25, 2024
राहुल गांधी शपथ लेने के लिए गए हुए थे, उन्होंने अपनी शपथ लेने के बाद स्पीकर साहब से हाथ मिलाया उसके बाद वह लौटने लगे वैसे ही उनके दिमाग में कुछ आया
और वह वापस लौटे और स्पीकर के पास खड़े व्यक्ति से भी हाथ मिलाया और एक व्यक्ति थोड़े दूर… pic.twitter.com/wgoNJw1MJv