Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिंसा प्रभावित मणिपुर में राहुल ने पोंछे पीड़ितों के आंसू, कांग्रेस ने भी बंधाई हिम्मत

हमें फॉलो करें rahul gandhi in manipur
, शुक्रवार, 30 जून 2023 (11:32 IST)
manipur violence : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिंसा प्रभावित मणिपुर में लोगों से मिलकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। राहुल के मणिपुर दौरे को लेकर जारी सियासी बवाल के बीच कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर हिंसा प्रभावित मणिपुर वासियों से कहा कि हिम्मत रखिए... सब ठीक हो जाएगा। हम आपके साथ हैं।
 
कांग्रेस ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि प्यार, भाईचारा और शांति का संदेश लेकर राहुल गांधी मणिपुर पहुंचे हैं। कल वे हिंसा के पीड़ितों और सिविल सोसाइटी के लोगों से मिले। उनका दुख बांटा, उनके आंसू पोछे, उन्हें हिम्मत दी... ये भरोसा दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा। मणिपुर में नफरत के खिलाफ मोहब्बत की ये यात्रा आज भी जारी है...
 
पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हिम्मत रखिए... सब ठीक हो जाएगा। हम आपके साथ हैं। ट्वीट के साथ ही कुछ फोटो भी शेयर किए गए हैं जिनमें राहुल महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से मिलकर लोगों को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं।
 
दौरे के दूसरे दिन राहुल आज मणिपुर के मोइरांग शहर में राहत शिविरों का दौरा करेंगे। वे इंफाल में कुछ बुद्धिजीवियों तथा नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
 
राहुल ने गुरुवार को चुराचांदपुर में राहत शिविरों का दौरा किया था, जो जातीय दंगों से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है।
 
जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर के चुराचांदपुर में राहत शिविरों के राहुल गांधी के दौरे को लेकर बृहस्पतिवार को उस वक्त नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब कांग्रेस नेता के काफिले को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया और उन्हें अपने गंतव्य तक हेलीकॉप्टर से जाना पड़ा।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार ऑल टाइम हाई, लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा इतिहास