Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी के 'प्लान बी' ने पलट दी कर्नाटक की सियासी बाजी

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल गांधी के 'प्लान बी' ने पलट दी कर्नाटक की सियासी बाजी
नई दिल्ली , शनिवार, 19 मई 2018 (22:48 IST)
नई दिल्ली। गोवा और मणिपुर से सबक लेते हुए कांग्रेस कर्नाटक में कोई जोखिम मोल लेने के मूड में नहीं थी और यही वजह रही कि उसने बिना विलंब किए जद-एस की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया जिसके बाद सबसे बड़ा दल होने के बावजूद भाजपा के सामने बहुमत का आंकड़ा जुटाने के लिए मुश्किल खड़ी हो गई।
 
जद-एस नेता कुमारस्वामी के नेतृत्व में सरकार गठन का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'प्लान बी' का हिस्सा माना जा रहा है। त्रिशंकु विधानसभा के आसार को देखते हुए पार्टी ने चुनावी नतीजों से ठीक 1 दिन पहले यानी 14 मई को ही अपने 2 वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत और गुलाम नबी आजाद को बेंगलुरु भेज दिया था।
 
सूत्रों के मुताबिक एग्जिट पोल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों में खंडित जनादेश की तस्वीर सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गोवा और मणिपुर जैसी स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयारी रखना चाहते थे।
 
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि मणिपुर और गोवा में जो हुआ उसको देखते हुए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व खासकर राहुल गांधी 'प्लान बी' के विकल्प पर पहले ही तैयारी कर चुके थे। इसी के तहत गहलोत और आजाद को कर्नाटक भेजा गया। फिर त्रिशंकु विधानसभा बनने पर पार्टी ने जद-एस से हाथ मिलाने का फैसला किया।
 
सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा सरकार गठन के लिए भाजपा को आमंत्रित करने के बाद जो सियासी उठापटक शुरू हुई तो राहुल वहां मौजूद शीर्ष नेताओं गहलोत एवं आजाद और कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार से लगातार संपर्क में बने रहे।
 
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि राहुल ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श के बाद येदियुरप्पा को सरकार गठन के लिए आमंत्रित किए जाने के राज्यपाल के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने को स्वीकृति प्रदान की थी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्यनाथ ने कुंभ-2019 के शाही स्नान की तिथियों की घोषणा की