Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुंछ में स्कूल बच्चों से मिले राहुल गांधी, जानिए क्या कहा?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi in Poonch

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 24 मई 2025 (12:07 IST)
Rahul Gandhi in Poonch : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे। वे यहां पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान वे स्कूली बच्चों से भी मिले। राहुल ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।
 
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरी बार जम्मू कश्मीर पहुंचे राहुल ने बच्चों से कहा कि सब जल्दी ठीक हो जाएगा। आप इन हालात से बाहर आने के लिए खूब पढ़ाई करें, खूब खेल खेलें और स्कूल में बहुत सारे दोस्त बनाएं। 
 
इससे पहले वे 25 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे। यहां उन्होंने CM उमर अब्दुल्ला, LG मनोज सिन्हा और घायलों से मुलाकात की थी। पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी।
 
इसके बाद भारतीय वायु सेना ने 6-7 मई 2025 की रात को कार्रवाई की थी। इसमें पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें ध्वस्त कर दिया था। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इस हमले के बाद पाकिस्तान की गोलाबारी में 27 लोगों की मौत हो गई थी और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की आतंकवादरोधी कूटनीति को मजबूत करने के लिए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा बहरीन