Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल, फिर यह किस तरह का विकसित भारत होगा?

कांग्रेस ने नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक को लेकर सरकार पर निशाना साधा

Advertiesment
हमें फॉलो करें jairam ramesh questions PM Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 24 मई 2025 (11:30 IST)
Congress questions PM Modi : कांग्रेस ने नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जब सामाजिक सद्भाव खत्म किया जाएगा, आर्थिक विषमता होगी और विविधिता मिटाने का प्रयास होगा तो फिर किस तरह का विकसित भारत होगा।
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक हो रही है। यह तथाकथित विकसित भारत लक्ष्य पर प्रगति की कथित तौर पर समीक्षा करेगी। उन्होंने सवाल किया कि यह कैसा विकसित भारत होगा जहां सत्ता में बैठे लोग ही अपने दुर्भावनापूर्ण शब्दों और कार्यों से सामाजिक सद्भाव के बंधन को नष्ट कर देंगे?
 
रमेश ने कहा कि यदि सत्ता में बैठे लोग अपने अनुचित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संसद, न्यायपालिका, विश्वविद्यालयों, मीडिया और संवैधानिक तथा वैधानिक प्राधिकार को नष्ट कर देंगे तो यह किस प्रकार का विकसित भारत होगा?
 
उन्होंने सवाल किया कि यह किस प्रकार का विकसित भारत होगा यदि भारत जिन मूल्यों के लिए हमेशा खड़ा रहा है, उन पर दुनिया की चकाचौंध में व्यवस्थित रूप से हमला किया जाए? यह कैसा विकसित भारत होगा जिसमें आर्थिक विषमताएं और असमानताएं बढ़ती जाएंगी जबकि धन कुछ लोगों के हाथों में जाता रहेगा?
 
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यदि भारत की गौरवशाली विविधताओं को जानबूझकर अपमानित और मिटाने का प्रयास किया जाएगा तो यह कैसा विकसित भारत होगा? 

उन्होंने कहा कि ये कैसा विकसित भारत हैं जहां केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ही नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति के बाद की स्वतंत्रता भी खतरे में है। नीति आयोग, जो कि अब तक की सबसे अयोग्य बॉडी है, की आज की बैठक भी एक बार फिर से पाखंड करने और ध्यान भटकाने की कोशिश है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, पाकिस्तानी हमले के पीड़ितों से कर रहे मुलाकात