Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिंदगियां खतरे में हैं, घर जल रहे हैं, क्‍यों नहीं सुधर रहे मणिपुर के हालात, राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें जिंदगियां खतरे में हैं, घर जल रहे हैं, क्‍यों नहीं सुधर रहे मणिपुर के हालात, राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (17:28 IST)
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुज गांधी ने मणिपुर के हालातों को लेकर हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। करीब 5 मिनट का यह वीडियो राहुल गांधी के मणिपुर दौरे के बारे में है। बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी मणिपुर गए थे और वहां हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी। वीडियो में राहुल लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं।
क्‍यों नहीं सुधर रहे मणिपुर के हालात : राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर की स्थिति में आज भी सुधार नहीं हुआ है और वह दो टुकड़ों में बंटा हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य का दौरा कर लोगों की तकलीफ सुननी चाहिए और शांति की अपील करनी चाहिए।

मणिपुर का मुद्दा उठाएंगे : उन्होंने यह भी कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल मणिपुर में शांति की ज़रूरत को संसद में पूरी शक्ति के साथ उठाकर, सरकार पर इस त्रासदी को खत्म करने का दबाव बनाएंगे। राहुल गांधी ने गत सोमवार को मणिपुर का दौरा कर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की थी। उन्होंने अपने इस दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किया। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र में मणिपुर का मुद्दा उठाएंगे।

घर जल रहे हैं, मासूम ज़िंदगियां खतरे में : राहुल गांधी ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा-मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद, मैं तीसरी बार यहां आ चुका हूं, मगर अफसोस स्थिति में कोई सुधार नहीं है- आज भी प्रदेश दो टुकड़ों में बंटा हुआ है। घर जल रहे हैं, मासूम ज़िंदगियां खतरे में हैं और हज़ारों परिवार relief camp में जीवन काटने पर मजबूर हैं। प्रधानमंत्री को मणिपुर खुद आ कर प्रदेशवासियों की तकलीफ़ सुनते हुए शांति की अपील करनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी और INDIA मणिपुर में शांति की ज़रूरत को संसद में पूरी शक्ति के साथ उठाकर, सरकार पर इस त्रासदी को खत्म करने का दबाव बनाएंगे।

भयंकर त्रासदी है मणिपुर : राहुल गांधी ने सोमवार को मणिपुर का दौरा किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जातीय संघर्ष प्रभावित राज्य में आकर लोगों को सांत्वना देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी (मणिपुर में) शांति बहाली के लिए सरकार के किसी भी कदम का समर्थन करेगी। उन्होंने मणिपुर की त्रासदी को भयंकर बताया। बता दें कि पिछले साल मई में हिंसा शुरू होने के बाद से यह राज्य की उनकी तीसरी यात्रा है, लेकिन उन्हें स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। बता दें कि मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share bazaar: उतार-चढ़ावभरे कारोबार में Sensex 27 अंक टूटा, Nifty में भी रही मामूली गिरावट