Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल बने 'सिंघम', हाथ जोड़ रहे हैं माया और अखिलेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi posters
लखनऊ , सोमवार, 2 मई 2016 (13:49 IST)
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव के पहले ही पोस्टरवार शुरू हो गया है। मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने जहां मायावती को काली के रूप में दिखाकर स्मृति ईरानी की कटी मुंडी बताई थी। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य को पोस्टर में कृष्ण बताए जाने का मामला अभी थमा ही नहीं है कि अब एक पोस्टर में राहुल गांधी को सिंघम बताया गया है। दरअसल फिल्म दबंग की स्टाइल में दिख रहे राहुल पोस्टर में 27 सालों से प्रदेश को लूटने वालों से निजात दिलाने अत्याचार मिटाने का दावा करते नजर आ रहे हैं।
पोस्टर में प्रदेश सरकार को दंगाइयों और बाहुबलियों की सरपरस्त सरकार बताया गया है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती को घोटाला और भ्रष्टाचार में लिप्त बताया गया है जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य को दंगाई और अपराधी के साथ ओवैसी को समाज में नफरत फैलाने वाला बताया गया है।
 
पोस्टर में चारों सियासातदारों को सिंघम बने राहुल गांधी के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को लेकर शहर में चर्चाओं का माहौल है। वही कांग्रेस जिला सचिव अनवर हुसैन का कहना है कि कांग्रेस की 2017 में सरकार बनेगी तो जनता को न्याय मिलेगा।
 
अनवर हुसैन ने कहा कि 27 साल हो गए, जब उत्तर प्रदेश सत्ता से बाहर है। इस दौरान काबिज दलों बीएसपी, एसपी, बीएसपी के नेतृत्व में प्रदेश की दुर्दशा हो गई है। इसे कांग्रेस पार्टी ही समाप्त करेगी। (एजेंसी) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सड़कों पर दूध निकालने वाली 'हॉट मिल्क सिस्टर'