Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी का वादा, खत्म करेंगे आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा

जातिगत गणना और आर्थिक मैपिंग कराने का भी वादा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
, शनिवार, 9 मार्च 2024 (12:13 IST)
Rahul Gandhi news in hindi : पूर्व कांग्रेस राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो जातिगत जनगणना के साथ आर्थिक मैपिंग कराई जाएगी जिसके आधार पर आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा को खत्म किया जाएगा।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि क्या हमने कभी सोचा है कि गरीब कौन हैं, कितने हैं और किस स्थिति में है? क्या इन सभी की गिनती जरूरी नहीं?
 
उन्होंने कहा कि बिहार में हुई जातिगत गिनती से पता चला कि गरीब आबादी के 88 प्रतिशत लोग दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं। बिहार से आए आंकड़े देश की असली तस्वीर की एक छोटी सी झलक मात्र हैं। हमें अंदाजा तक नहीं है कि देश की गरीब आबादी किस हाल में जी रही है।"
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि इसीलिए हम 2 ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहे हैं - जातिगत गिनती एवं आर्थिक मैपिंग, जिसके आधार पर हम 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा को उखाड़ कर फेंक देंगे। यह कदम देश का एक्स-रे कर सभी को उचित आरक्षण, हक और हिस्सेदारी दिलाएगा।
 
उन्होंने कहा कि इससे गरीबों के लिए न सिर्फ सही नीतियां और योजनाएं बनाई जा सकेंगी बल्कि उन्हें पढ़ाई, कमाई और दवाई के संघर्ष से उबार कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा भी जा सकेगा।
 
राहुल गांधी ने कहा कि इसलिए उठो, जागो और अपनी आवाज़ उठाओ। जातिगत गिनती तुम्हारा हक है और यही तुम्हें मुश्किलों के अंधेरों से निकाल कर उजालों की ओर ले जाएगी। ‘गिनती करो’ हमारा नारा है, क्योंकि गिनती न्याय की पहली सीढ़ी है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में गर्मी की आहट, हिमाचल में फिर बारिश का अलर्ट