Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 12 January 2025
webdunia

बीजेपी में हत्यारा अध्यक्ष बन सकता बयान पर राहुल गांधी को हाईकोर्ट से झटका, लोअर कोर्ट में चलेगा केस

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीजेपी में हत्यारा अध्यक्ष बन सकता बयान पर राहुल गांधी को हाईकोर्ट से झटका, लोअर कोर्ट में चलेगा केस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (14:08 IST)
  • राहुल गांधी की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया
  • 2018 में तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले मे
  • इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ निचली अदालत में चलेगा ट्रायल
Rahul Gandhi remark over amit shah : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। 2018 में भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में फैसला सुनाते हुए झारखंड HC ने राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी है।

बता दें कि एमपी एमएलए कोर्ट के समन के खिलाफ HC में  याचिका दाखिल की गई थी, जिसे आज हाईकोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया। अब इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ निचली कोर्ट में ट्रायल चलता रहेगा। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

क्‍या है मामला : रांची सिविल कोर्ट से समन जारी होने के बाद राहुल गांधी की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में क्वैशिंग याचिका दाखिल की गई थी। मामला तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष व वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने से जुड़ा था। इस केस में प्रार्थी नवीन झा की ओर से रांची सिविल कोर्ट में शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद राहुल गांधी के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट से समन जारी हुआ था, जिसको लेकर राहुल गांधी की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में क्वेशिंग याचिका दाखिल की गई थी।

इस बयान पर फंसे राहुल गांधी : वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े इस मामले में राहुल गांधी की ओर से यह बयान दिया गया था कि कोई हत्यारा कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता। यह सिर्फ बीजेपी में ही हो सकता है। इसी बयान को लेकर रांची सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई थी। दूसरा और तीसरा मामला राहुल गांधी के इसी बयान से था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में यह बयान दिया था कि— कांग्रेस में कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता, बीजेपी में ही कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है।
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर देशभर में कई जगहों पर मामले दर्ज हुए थे। झारखंड में भी चाईबासा और रांची में शिकायत को लेकर दो मामले दर्ज किए गए थे।

बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ झारखंड में कुल तीन न्यायिक मामले चल रहे हैं, जिसमें एक मामला 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान का है जब राहुल गांधी ने यह बयान दिया था कि ‘सारे मोदी चोर हैं’

इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता प्रदीप मोदी ने कोर्ट में मामला दर्ज किया था। मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामले में भी राहुल गांधी की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में क्वैशिंग याचिका दाखिल की थी। लेकिन कोर्ट ने सुनवाई के बाद याचिका को खारिज कर दिया और अब इस मामले में भी निचली कोर्ट में ट्रायल चल रहा है।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जो बाइडेन का ये कमाडंर खतरनाक है, अब तक 24 सीक्रेट सर्व‍िस के अफसरों को दे चुका है घाव