राहुल गांधी का काफिला रुकते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ आसपस जमा हो गई। चैत राम की गुमटी पर वे पांच मिनट रुके। बातचीत की। सेल्फी ली और फिर रवाना हो गए। चैत राम मोची ने बताया कि जिस जूते को हम सिल रहे थे, राहुल ने उसे छू कर देखा। उन्होंने पूछा कि कैसे बनाते हैं। उन्होंने ये भी जाना कि घर का भरण-पोषण कैसे चलता है।#WATCH उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के दौरे के दौरान एक मोची से मुलाकात की और बातचीत की। pic.twitter.com/IRwvellRYW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024
#WATCH उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात पर मोची राम चेत ने बताया, "हमने उनसे(राहुल गांधी) बोला है कि मैं पूंजी से कमजोर हूं, गरीब हूं हमारी थोड़ी मदद कीजिए। मैंने उन्हें जूतों की सिलाई करके दिखाया..." https://t.co/rOBzWne5HC pic.twitter.com/W0MFg9zyYz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024मोची की दुकान पर क्यों रूके राहुल : दरअसल, यूपी के सुल्तानपुर से लौटते समय कूरेभार थानाक्षेत्र के विधायक नगर चौराहे पर वे अचानक रूक गए। यहां स्थित मोची चैतराम की दुकान पर अचानक राहुल गांधी ने अपना काफिला रोक दिया। राहुल गांधी ने मोची से उनके व्यापार के बारे में बातचीत की। इसके बाद मोची के साथ सेल्फी ली और काफिला आगे बढ़ा दिया।