Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी ने किया 50 किलोमीटर तक रोड शो, खुली बस में हुए सवार

हमें फॉलो करें राहुल गांधी ने किया 50 किलोमीटर तक रोड शो, खुली बस में हुए सवार
, शनिवार, 19 मई 2018 (10:27 IST)
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के दो प्रमुख शहरों के मध्य शनिवार को रोड शो किया। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है।


छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन शनिवार को राहुल गांधी ने दुर्ग से रायपुर के मध्य लगभग 50 किलोमीटर तक रोड शो किया। दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में लगभग एक घंटे तक पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद राहुल का रोड शो शुरू हुआ।

रोड शो से पहले राहुल ने महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया। रोड शो के दौरान राहुल खुली बस में सवार हुए तथा उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल समेत अन्य नेता मौजूद थे।

इस लंबे रोड शो के दौरान लगभग 50 कारों का समूह भी राहुल गांधी के साथ चल रहा था। रोड शो के दौरान दोनों शहर के मध्य अनेक स्थानों पर सैकड़ों पा​र्टी कार्यकर्ताओं, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया।

इस दौरान राहुल गांधी भी सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए कार्याकर्ताओं और अन्य लोगों से मिलते रहे। रास्ते में अहिवारा मोड़ पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथियों और घोड़ों की रैली के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया। राहुल गांधी की रैली ​दुर्ग जिले के भिलाई, पावर हाउस, चरौदा और कुम्हारी गांव से गुजरी। जहां आम लोग भी मौजूद थे।

राजधानी रायपुर पहुंचने के बाद शहर के टाटीबंध इलाके में राहुल गांधी ने बस से उतरकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बाद में वे गीता​नगर स्थित वरिष्ठ पत्रकार गोविंदलाल वोरा के निवास पहुंचे। वोरा हिंदी समाचार पत्र अमृत संदेश के प्रधान संपादक थे तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के अनुज थे।

गोविंदलाल वोरा का इस महीने की 13 तारीख को निधन हो गया था। राहुल ने वोरा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। बाद में राहुल गांधी अपने रोड शो के दौरान शहर के व्यस्त क्षेत्र अश्विनी नगर, लाखे नगर, पुरानी बस्ती, बुढ़ापारा और तेलीबांधा से भी गुजरे जहां उनका स्वागत किया गया। बाद में वह वहां से विमानतल की ओर रवाना हो गए।

गांधी के रोड शो दौरान दोनों शहरों के मध्य सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं। राहुल गांधी ने अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान यहां चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। वहीं इस रोड शो को कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में रहस्यपूर्ण तरीके से लापता हुए 24 ईसाई युवक