Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) झारखंड में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra) के दूसरे दिन शनिवार को रांची में देवघर स्थित प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) के दर्शन करेंगे। मणिपुर से 14 जनवरी को शुरू हुई यात्रा ने शुक्रवार दोपहर को पश्चिम बंगाल से पाकुड़ जिले के रास्ते राज्य में प्रवेश किया।
राहुल 2.30 बजे करेंगे पूजा-अर्चना : कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा शनिवार सुबह गोड्डा जिले के सरकंडा चौक से फिर शुरू हुई। उन्होंने बताया कि गांधी भगवान शिव को समर्पित प्राचीन मंदिर में अपराह्न करीब 2.30 बजे पहुंचेंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे जिले में एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद यात्रा धनबाद रवाना होगी जहां यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता एवं समर्थन रात में रुकेंगे।
67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी : सिन्हा ने बताया कि धनबाद में टुंडी ब्लॉक के हलकटा में रात्रि विश्राम की योजना बनाई गई है। झारखंड में यात्रा दो चरणों में होगी और इस दौरान 8 दिन के दौरान 13 जिलों में 804 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों से होते हुए 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta