Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर किसानों का विश्वास खो देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर इसे वापस हासिल करने की कोशिश करेगी। गांधी ने बिहार के पूर्णिया जिले में किसानों के साथ बातचीत के दौरान उन्हें यह आश्वासन दिया। उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) राज्य में प्रवेश के 1 दिन बाद आज पूर्णिया (Purnia) पहुंची।
हम आपका विश्वास दोबारा जीतेंगे : राज्य के किसानों और मजदूरों के बीच पीढ़ियों से लोकप्रिय रहे गमछा को अपने सिर पर लपेटे गांधी ने कहा कि (मोदी) सरकार किसानों की चिंताओं को दूर करने में विफल रही है। दरअसल उसने उनका भरोसा खो दिया है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप हमें एक मौका दें और हम आपका विश्वास दोबारा जीतने की कोशिश करेंगे।
हम किसान हितैषी भूमि अधिग्रहण बिल लाए : तालियों की गड़गड़ाहट के बीच गांधी ने कहा कि कृपया ध्यान दें कि ये खोखले शब्द नहीं हैं। हमारा पिछला रिकॉर्ड अपने बारे में बोलता है। हम किसान हितैषी भूमि अधिग्रहण बिल लाए। हमने 72,000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया और छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में, जहां कांग्रेस हाल तक सत्ता में थी, हमने सुनिश्चित किया कि किसानों को उनकी उपज के लिए पर्याप्त कीमत मिले।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta