Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी बोले, 'आयरनमैन' मेजर जनरल डोगरा हम सबके लिए आदर्श

हमें फॉलो करें राहुल गांधी बोले, 'आयरनमैन' मेजर जनरल डोगरा हम सबके लिए आदर्श
नई दिल्ली , बुधवार, 4 जुलाई 2018 (11:44 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में 'आयरनमैन ट्रायथलॉन' का खिताब जीतने वाले सेना के अधिकारी मेजर जनरल वीडी डोगरा की तारीफ करते हुए कहा है कि वे सभी भारतीय नागरिकों के लिए आदर्श एवं प्रेरणास्रोत हैं।
 
गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आयरनमैन ट्रायथलॉन पूरा करने के लिए अद्भुत दृढ़ इच्छाशक्ति, अनुशासन और सहनशक्ति की जरूरत होती है। मेजर जनरल डोगरा ने ऑस्ट्रिया में यह सिर्फ 14 घंटे में कर दिखाया। उन्होंने कहा कि मेजर जनरल डोगरा सभी भारतीयों के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं। हम उनको सलाम करते हैं।
 
दरअसल, मेजर जनरल डोगरा सबसे मुश्किल माने जाने वाले आयरनमैन ट्रायथलॉन को पूरा करने वाले भारतीय सेना के पहले अधिकारी बन गए हैं। बीते 1 जुलाई को डोगरा ने आयरनमैन ट्रायथलॉन को 14 घंटे 21 मिनट में पूरा किया।
 
इस स्पर्धा में खिलाड़ी को 1 ही दिन में 3.8 किलोमीटर की तैराकी, 180 किलोमीटर साइकलिंग और 42.2 किलोमीटर की मैराथन दौड़ को पूरा करना होता है। 'आयरनमैन' का खिताब लेने के लिए एथलीटों को ये तीनों स्पर्धाएं बिना रुके 17 घंटे में पूरा करनी थीं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हुए केजरीवाल, बताया लोकतंत्र और जनता की जीत