Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी बोले, भारत का भार उठाने वालों के कंधे मजबूरियों के बोझ से झुके

Advertiesment
हमें फॉलो करें rahul gandhi
, बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (14:27 IST)
Rahul Gandhi on inflation and unemployment : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो बुधवार को जारी कर ‘कमरतोड़ महंगाई’ एवं ‘रिकॉर्ड’ बेरोजगारी के मुद्दे उठाए और कहा कि भारत का भार उठाने वालों के कंधे आज मजबूरियों के बोझ से झुके हुए हैं।
 
उन्होंने पिछले सप्ताह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के साथ मुलाकात की थी और उनकी समस्याओं के बारे में जाना था।
 
राहुल गांधी ने बुधवार को इस मुलाकात का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले रामेश्वर जी (सब्जी विक्रेता) से मुलाकात हुई थी। इसकी खबर मिलते ही कुछ कुली भाइयों ने मुझे उनसे मिलने का अनुरोध किया।
 
उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे मौका मिला, मैं दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पहुंच गया। राहुल ने कहा कि इनसे मिल कर काफी बातें हुईं - उनकी जिंदगियों को करीब से जाना और उनके संघर्षों को समझा। 
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का कहना था, 'कुली भारत के सबसे मेहनती लोगों में हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी, करोड़ों यात्रियों के सफ़र में सहायक बन कर ये अपनी जिंदगी बिता देते हैं। कितनों की बांह पर लगा वो बिल्ला सिर्फ पहचान ही नहीं, उनको मिली विरासत भी है। जिम्मेदारी तो हिस्से में आ जाती है, मगर तरक्की न के बराबर।
 
उन्होंने दावा किया कि आज भारत में लाखों शिक्षित युवा रेलवे स्टेशन पर कुली का काम कर अपनी रोजी रोटी कमाने की कोशिश कर रहे हैं। कारण? रिकॉर्ड बेरोजगारी। देश का साक्षर नागरिक दो वक़्त की रोटी कमाने को संघर्ष कर रहा है।
 
राहुल गांधी ने कहा कि प्रतिदिन 400-500 रुपए की मामूली जीविका कमाते हैं, जिसमें घर का खर्च भी पूरा नहीं पड़ता, बचत का तो सवाल ही नहीं। कारण? कमरतोड़ महंगाई। खाना महंगा, रहना महंगा, शिक्षा महंगी, स्वास्थ्य महंगा - गुज़ारा हो भी तो कैसे!
 
कांग्रेस नेता ने बताया कि कुली भारतीय रेलवे से वेतन पाने वाले कर्मचारी नहीं हैं, उनकी न पगार है, न पेंशन! किसी चिकित्सा बीमा या बुनियादी सुविधाओं का भी लाभ नहीं - भारत का भार उठाने वालों के कंधे आज मजबूरियों से झुके हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि फिर भी उनकी उम्मीदें करोड़ों और हिंदुस्तानियों की तरह ही इस बात पर कायम हैं कि समय बदलेगा!

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘धोखेबाज है इस्कॉन, कसाइयों को गायें बेचता है’, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का कृष्‍ण भक्‍तों पर गंभीर आरोप