Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शमी के समर्थन में आए राहुल गांधी, कहा- हम आपके साथ हैं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें शमी के समर्थन में आए राहुल गांधी, कहा- हम आपके साथ हैं...
, सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (22:31 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने के बाद सोमवार को उनका समर्थन किया और शमी पर टिप्पणी करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग नफरत से भरे हैं।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि मोहम्मद शमी, हम आपके साथ हैं। ये लोग नफरत भरे से हैं, क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता। इनको माफ करो। इससे पहले, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि खेल को खेल रहने देना चाहिए और इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए।
 
उधर, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सहित पूर्व और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों ने भी शमी का समर्थन किया, जिन्हें विश्वकप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद ऑनलाइन निशाना बनाया गया।
 
भारत को रविवार को टी20 विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस दौरान शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NCB अधिकारी समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे, कहा- कुछ काम है...