Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिरासत में राहुल गांधी, ट्वीट कर कहा- 'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा

हमें फॉलो करें हिरासत में राहुल गांधी, ट्वीट कर कहा- 'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा
, मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (13:07 IST)
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों ने सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल ने ट्वीट कर कहा कि 'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा।

राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला तथा वे राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर रोक दिया। इसके बाद इन नेताओं ने वहां धरना दिया। कांग्रेस का कहना है कि राहुल को भी हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल ने आरोप लगाया, 'मोदी जी राजा हैं और भारत में पुलिस राज है।'

हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल ने ट्वीट कर कहा, तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। 'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, 'पुलिस ने कांग्रेस सांसदों को विजय चौक पर रोक दिया। हमें राष्ट्रपति भवन जाने से रोक दिया गया। जबरन गिरफ्तार कर लिया गया। अब हम पुलिस बस में हैं, सिर्फ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जानते हैं कि हमें कहां ले जाया जा रहा है।'
 
इससे पहले, कांग्रेस के सांसदों ने संसद भवन में बैठक कर सोनिया से पूछताछ के विरोध से जुड़ी रणनीति पर चर्चा की। सोनिया मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुईं।
 
ईडी ने इससे पहले ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित धनशोधन मामले में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष से दो घंटे तक पूछताछ की थी। कांग्रेस ने इसके विरोध में पूरे देश में शक्ति प्रदर्शन किया था। पार्टी के कई नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर: चिड़ियाघर में बाघिन ने जन्मा तीन रंग का अनोखा शावक, वायरल हुआ फोटो