Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी पर ट्विटर की पाबंदी से कांग्रेस नाराज, आज करेगी विरोध प्रदर्शन, दलित बच्ची के मामले पर PM की ‘चुप्पी’ पर उठाए सवाल

हमें फॉलो करें राहुल गांधी पर ट्विटर की पाबंदी से कांग्रेस नाराज, आज करेगी विरोध प्रदर्शन, दलित बच्ची के मामले पर PM की ‘चुप्पी’ पर उठाए सवाल
, सोमवार, 9 अगस्त 2021 (07:09 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार और भाजपा के बाद ट्विटर अब प्रमुख विपक्षी दल यानी कांग्रेस के निशाने पर आ गया है। रेप पीड़िता के माता-पिता की तस्वीर ट्वीट करने की वजह से ट्विटर की तरफ से राहुल गांधी के अकाउंट पर लगाई गई अस्थायी पाबंदी से कांग्रेस पार्टी नाराज है।

राहुल गांधी के अकाउंट पर की गई इस कार्रवाई के दो दिन बाद पार्टी के बड़े नेताओं ने ट्विटर की आलोचना की है और साथ ही आरोप लगाया है कि ऐसा मोदी सरकार के दबाव में किया गया है। आज कांग्रेस के युवा और छात्र संगठन ने ट्विटर के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की है। 
webdunia
पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल : कांग्रेस ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में नौ वर्षीय दलित बच्ची के कथित बलात्कार और हत्या मामले पर अपनी ‘चुप्पी’ तोड़ें और उसके परिवार को त्वरित न्याय प्रदान करें। विपक्षी दल ने यह भी आरोप लगाया कि ट्विटर ने भारत सरकार के ‘‘दबाव’’ के कारण जल्दबाजी में काम किया और राहुल गांधी के ट्वीट को हटाने तथा पीड़ित परिवार की तस्वीरें डालने के लिए उनके खाते को ‘‘निलंबित’’ करने का ‘चुनिंदा’ कदम उठाया क्योंकि कुछ अन्य अकाउंट जिस पर ऐसी ही तस्वीरें थीं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘‘ट्विटर से मैं कहना चाहूंगी-डरो मत।’’
 
उन्होंने कहा कि यह कदम जल्दबाजी में उठाया गया। जो हुआ उससे हम बेहद निराश हैं। यह अत्यंत चुनिंदा कदम है। जो इंसाफ मांगते हुए परिवार के साथ खड़ा हो, आप उसका ट्वीट हटा दें और उसका ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दें। श्रीनेत और रागिनी नायक ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरकार पर पीड़ित परिवार को सहायता नहीं देने का आरोप लगाया।
webdunia
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मांग की कि मॉनसून सत्र के दौरान संसद में महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा होनी चाहिए और एक दिन इसके लिए समर्पित किया जाना चाहिए। दिल्ली महिला कांग्रेस प्रमुख अमृता धवन ने समयबद्ध न्याय और छह महीने के भीतर दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि अगर राहुल गांधी ने इस मुद्दे को नहीं उठाया होता तो अपराध को छिपाने का प्रयास किया जाता।
 
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की ‘‘चुप्पी’’ पर सवाल उठाते हुए श्रीनेत ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इतना बड़ा अपराध हुआ है लेकिन सरकार की ओर से एक शब्द भी नहीं कहा गया है। श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री चुप क्यों हैं? हमारी मांग है कि मोदी जी दिल्ली की घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ें।’’
 
राहुल गांधी के पीड़ित परिवार से मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस शासित राज्यों में बलात्कार के मामलों पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया था। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि भाजपा सदस्यों और एनसीएससी के सदस्यों ने भी पीड़िता के माता-पिता की तस्वीरें ट्विटर पर डाली थीं।
 
सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘वाह मोदीजी, दो अगस्त को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) दिल्ली की अबोध बेटी के मां-बाप से मुलाकात कर उनकी फोटो ट्विटर पर लगाए तो सही। भाजपा की पूर्व सांसद व अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य तीन अगस्त को मां-बाप की फोटो ट्विटर पर लगाए, तो ठीक। और राहुल गांधी जी बेटी के लिए न्याय मांगे तो अपराध।’’
 
श्रीनेत और नायक ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला, सदस्य अंजुबाला भी दो अगस्त को पीड़ित परिवार से मिलने गए थे और उन्होंने दो और तीन अगस्त को ट्विटर पर परिवार की तस्वीरें साझा कीं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान : भाजपा नेता का दावा, सचिन पायलट जल्दी ही कांग्रेस छोड़ BJP में होंगे शामिल