Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान : भाजपा नेता का दावा, सचिन पायलट जल्दी ही कांग्रेस छोड़ BJP में होंगे शामिल

हमें फॉलो करें राजस्थान : भाजपा नेता का दावा, सचिन पायलट जल्दी ही कांग्रेस छोड़ BJP में होंगे शामिल
, रविवार, 8 अगस्त 2021 (23:32 IST)
जयपुर। पिछले कुछ समय से राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं। मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद से लगातार इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट भी जल्दी ही बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे। इन कयासों के बीच भाजपा नेता ने बड़ा दावा किया है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी ने रविवार को यहां कहा कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट अच्छे नेता हैं और वे अपने समकालीनों की तरह जल्द ही भाजपा में शामिल हो जाएंगे। 
 
अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा कि सचिन पायलट अच्छे नेता हैं। मेरा ऐसा मानना है कि वे भी भविष्य में जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे। अब्दुल्लाकुट्टी यहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए थे।
 
उल्लेखनीय है कि पायलट के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तब भी लगी थीं जब एक साल पहले उनके नेतृत्व में कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए थे। 
 
हालांकि पायलट ने इस तरह की किसी भी संभावना को खुद सिरे से खारिज किया है। इसी साल जून में भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा था कि उन्होंने कथित तौर पर नाराज चल रहे कांग्रेस नेता से भाजपा में शामिल होने के बारे में बात की थी। इस पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा था कि हो सकता है कि भाजपा की नेता ने सचिन तेंदुलकर से बात की हो और बहुगुणा में उनसे बात करने की हिम्मत नहीं है।
अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा कि यह झूठ है कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह झूठ है कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ है। हमारे आदरणीय आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख (मोहन भागवत) स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि मुस्लिम एवं हिंदू एक हैं और उनका डीएनए भी एक ही है।

वहीं कांग्रेस नेताओं ने अब्दुल्लाकुट्टी के बयान की आलोचना की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष आबिद कागजी ने अब्दुल्लाकुट्टी के बयान को गुमराह करने वाला करार दिया है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP : विधानसभा में पप्पू, फेंकू, बंटाधार जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे विधायक