Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मानहानि के मामले में राहुल गांधी गुजरात की अदालत में हाजिर होंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें मानहानि के मामले में राहुल गांधी गुजरात की अदालत में हाजिर होंगे
, मंगलवार, 28 मई 2019 (22:31 IST)
अहमदाबाद। अहमदाबाद की एक अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके खिलाफ अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक और इसके अध्यक्ष अजय पटेल द्वारा दाखिल आपराधिक मानहानि के मुकदमे के सिलसिले में अपने समक्ष पेश होने को कहा है।

शिकायती पक्ष ने पिछले साल मामला दर्ज कराया था। खबरों के अनुसार गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया था कि बैंक 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा के पांच दिन के अंदर 745.59 करोड़ रुपए के बंद हो चुके नोटों को बदलने के घोटाले में शामिल है।

अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसके गढ़वी की अदालत ने राहुल गांधी को 9 अप्रैल को अदालत में 27 मई को पेश होने के लिए कहा था। हालांकि गांधी के वकील ने सोमवार को उनके मुवक्किल के पेश होने के लिए इस आधार पर और समय मांगा कि शिकायतियों और गवाहों के बयानों से संबंधित दस्तावेजों का अभी अंग्रेजी और गुजराती में अनुवाद नहीं हुआ है।

गांधी के वकील ने अदालत में यह भी कहा कि उनके मुवक्किल 27 मई को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नई दिल्ली स्थित शांतिवन जाएंगे। अदालत ने तब गांधी के पेश होने के लिए 12 जुलाई की तारीख तय की।

अदालत ने सुरजेवाला से भी उसी तारीख को पेश होने को कहा। अदालत ने दोनों नेताओं के खिलाफ प्रथमदृष्टया साक्ष्य मिलने के बाद 9 अप्रैल को उन्हें समन भेजे थे। शिकायती पक्ष का कहना था कि दोनों नेताओं ने बैंक के खिलाफ झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हवाला रैकेट के मामले में कमलनाथ के रिश्तेदार और शीर्ष अधिकारी आयकर विभाग के घेरे में