Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा, युवाओं को दंडित कर रही है सरकार

हमें फॉलो करें राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा, युवाओं को दंडित कर रही है सरकार
, बुधवार, 17 मार्च 2021 (12:24 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के पद कथित तौर पर खाली होने को लेकर बुधवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के पास असली डिग्री होने पर उन्हें दंडित कर रही है।

 
उन्होंने कुछ खबरें साझा करते हुए ट्वीट किया कि शिक्षित युवा भीषण बेरोजगारी का सामना कर रहे है। ऐसा लगता है कि भारत सरकार उन्हें, खासकर ओबीसी-अजा-अजजा वर्गों के युवाओं को असली डिग्री होने पर दंडित कर रही है।
 
कांग्रेस नेता ने जो खबरें साझा की हैं, उनके मुताबिक आईआईटी और कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के कई पद खाली हैं और कई भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) में ओबीसी और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पदों में से 60 फीसदी पद खाली हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IndiGo की बेंगलुरु-जयपुर फ्लाइट में बच्ची का जन्म