Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत जोड़ो यात्रा से पहले श्रीपेरंबदूर पहुंचे राहुल, 3 दशक पहले यहां हुई थी राजीव गांधी की हत्या

हमें फॉलो करें भारत जोड़ो यात्रा से पहले श्रीपेरंबदूर पहुंचे राहुल, 3 दशक पहले यहां हुई थी राजीव गांधी की हत्या
, बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (08:47 IST)
श्रीपेरंबदूर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने 'भारत जोड़ो' यात्रा शुरू करने से पहले बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए। तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में तीन दशक पहले एक चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला करके राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

राहुल गांधी ने अपने पिता के स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और प्रार्थना सभा में शामिल हुए। राहुल शाम को कन्याकुमारी के समुद्री तट के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके साथ इस यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी, हालांकि राहुल गांधी और 118 अन्य ‘भारत यात्री’ आठ सितंबर की सुबह विधिवत पदयात्रा आरंभ करेंगे।
 
राहुल जनसभा से पहले कन्याकुमारी के ‘गांधी मंडपम’ में एक प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। फिर वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन उन्हें राष्ट्र ध्वज सौंपेंगे।
 
यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर स्टैच्यू और कामराज मेमोरियल भी जाएंगे।
 
पदयात्रा 11 सितंबर को केरल पहुंचेगी और अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी। यात्रा कर्नाटक में 21 दिनों तक चलेगी और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत जोड़ो यात्रा से पहले श्रीपरेंबदूर पहुंचे राहुल गांधी, राजीव गांधी को किया नमन