Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पेपर माफियाओं के 28 ठिकानों पर छापेमारी, राजस्‍थान की राजनीति का तापमान बढ़ा, गेहलोत ने उठाया बड़ा सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sachin Pilot
, सोमवार, 5 जून 2023 (17:57 IST)
Paper leak case: राजस्थान का पेपर लीक मामला एक बार फिर से चर्चा में है। बता दें कि सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर गहलोत सरकार की ओर से तो अभी तक कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने की टीमों ने पेपर लीक घोटाले में आज राजस्थान में आरपीएसपी मेंबर और पेपर माफियाओं के ठिकाने समेत 28 स्थानों पर छापेमारी की है।

ED की इस कार्रवाई से राजस्‍थान की राजनीति का तापमान भी बढ गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े कर दिए। वहीं बीजेपी ने ईडी की कार्रवाई को जायज ठहराया है। उसने कहा कि बड़े मगरमच्छों को बचाया जा रहा है, लेकिन वे ईडी की कार्रवाई में वे पकड़े जाएंगे। चाहे मंत्री हो या सीएमओ के अफसर।

प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने सोमवार को डूंगरपुर में राजस्थान लोकसेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा के घर पर दूसरी ने अजमेर में कटारा के सरकारी आवास तथा दफ्तर पर छापा मारा। तीसरी टीम ने बाड़मेर में पेपर माफिया भजनलाल विश्नोई के घर तो चौथी टीम ने जयपुर में पेपर माफिया सुरेश ढाका के घर पर छापेमारी की। तीनों राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मास्टर माइंड हैं। कटारा और भजनलाल तो गिरफ्तार हो गए लेकिन ढाका अभी तक फरार है।

राजस्थान में पिछले दिसंबर में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन आरपीएसपी ने किया था। आयोग के सदस्य कटारा ने ही एक पेपर माफिया शेर सिंह को इसका पेपर बेच दिया था। उससे पहले थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी रीट का पेपर भी इन पेपर माफियाओं ने बेचा था। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को राजस्थान में पेपर माफियाओं के 28 ठिकानों पर छापेमारी की। अभी भी सर्च जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Environment Day Special Story : क्या आपने वडोदरा का यह 950 साल पुराना हेरिटेज ट्री देखा है? जानिए क्या है इस पेड़ की विशेषता