Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्‍या Mahakumbh के लिए मुफ्त होगी यात्रा, Railway ने दिया यह जवाब

हमें फॉलो करें क्‍या Mahakumbh के लिए मुफ्त होगी यात्रा, Railway ने दिया यह जवाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (18:14 IST)
Prayagraj Maha Kumbh : रेल मंत्रालय ने उन दावों को बेबुनियाद और भ्रामक करार देते हुए बुधवार को खारिज किया कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी जाएगी। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई प्रावधान मौजूद नहीं है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारतीय रेलवे के संज्ञान में आया है कि कुछ मीडिया संस्थान ऐसी खबरें प्रसारित कर रहे हैं कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
 
बयान के मुताबिक, भारतीय रेलवे इन खबरों का स्पष्ट रूप से खंडन करता है, क्योंकि ये पूरी तरह से बेबुनियाद और भ्रामक हैं। इसमें कहा गया है, भारतीय रेलवे के नियमों और विनियमों के तहत वैध टिकट के बिना यात्रा करना पूरी तरह से वर्जित और दंडनीय अपराध है। महाकुंभ मेले या किसी अन्य मौके के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान मौजूद नहीं है।
बयान के अनुसार, भारतीय रेलवे महाकुंभ के दौरान यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें कहा गया है, यात्रियों के बड़ी संख्या में आने के मद्देनजर विशेष यात्री क्षेत्र, अतिरिक्त टिकट काउंटर और अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थापना सहित पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Election : चुनाव आयोग ने की विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा