Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, त्योहारी सीजन में रेलवे ने शुरू की 392 स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरी लिस्ट

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, त्योहारी सीजन में रेलवे ने शुरू की 392 स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरी लिस्ट
, मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (08:22 IST)
नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे ने त्‍योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए 20 अक्‍टूबर से 392 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
 
हालांकि यात्रियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना ही होगा। नियम तोड़ने पर 5 साल तक की जेल के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
 
रेलवे ने कहा है कि मास्क नहीं पहनने, कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भी सफर करने वालों पर रेल अधिनियम की विभिन्‍न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सार्वजनिक जगहों पर थूकना भी अपराध माना जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने कोविड-19 के कारण 22 मार्च से सभी पैसेंजर ट्रेनों पर रोक लगा रखी है। हालांकि, समय समय पर स्पेशल ट्रेनें चलाकर लोगों को उनके घर पहुंचाने के इंतजाम किए गए।
 
रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलने वाली 392 स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। ये ट्रेनें कम से कम 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। इन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा आईआरसीटीसी वेबसाइट और पीआरएस टिकट काउंटर्स पर उपलब्ध होगी।
 
रेलवे इन फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों से सामान्‍य की अपेक्षा 30 प्रतिशत ज्‍यादा किराया लेगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा नेता बिसाहुलाल का विवादित बयान, कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी के लिए कहे अपशब्द