Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IMD की चेतावनी, केरल में 4 ‍दिन जमकर होगी बारिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें IMD की चेतावनी, केरल में 4 ‍दिन जमकर होगी बारिश
, रविवार, 5 नवंबर 2023 (12:19 IST)
Weather Prediction : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के दक्षिणी हिस्से में मौसम की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर आगामी कुछ दिनों में केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का रविवार को पूर्वानुमान जताया।
 
विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया कि दक्षिणी तमिलनाडु और पड़ोसी क्षेत्रों के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण (सर्कुलेशन) है, जिसके अगले 3 दिन में पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर दक्षिण-पूर्व और निकटवर्ती पूर्व-मध्य अरब सागर की दिशा में बढ़ने की संभावना है।
 
इसमें कहा गया है कि इसके कारण बंगाल की खाड़ी से आने वाली निचली तेज पूर्वी हवाओं के प्रभाव में अगले सात दिन में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।
 
विभाग ने बताया कि 5 से 8 नवंबर के बीच केरल में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने और रविवार को कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।
 
विभाग ने शनिवार को राज्य के पथानामथिट्टा, इडुक्की और मलप्पुरम जिलों में 5 नवंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। ऑरेंज अलर्ट का मतलब है-6 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर के बीच बहुत भारी वर्षा होने की संभावना।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निज्जर मर्डर केस में भारतीय उच्चायुक्त का कनाडा से सवाल, कहां है सबूत?